Posts

Father and Son

Image
Father and Son CNN

father and daughter

Image

Amit bhadana || Topper student of the class

Image

धीरूभाई के बिजनेस का तरीका जिसमें अरब के शेख को हिंदुस्तान की मिट्टी बेच दी

Image
हमारे देश में लोग कहते हैं कि रिलायंस देश के उद्योगों का वो बुलबुला है जिसमें फूटकर छा जाने की कूवत है. मैं कहता हूं कि मैं वो बुलबुला हूं जो फूट चुका है. -धीरूभाई अंबानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में मुस्कुराते हुए कहा था कई लोगों ने इसे धीरूभाई का एरोगेंस कहा था. आलोचकों ने कहा कि ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाला. शक्की लोगों ने कहा कि बस ये बर्बाद होने वाला है. पर 2016 में रिलायंस देश का सबसे बड़ा उद्योग घराना है. इस देश के उद्योग के लिए अंबानी का नाम एक होप का नाम है. इस नाम के आते ही तमाम संशय, विवाद, आरोप सामने आ जाते हैं. पर एक तथ्य ये भी है कि सब कुछ होते हुए अपनी क्षमता को साबित करने का अंदाज भी यहां से आता है. 60 के दशक में धीरूभाई ने 15 हजार रुपयों से रिलायंस कामर्शियल कॉर्पोरेशन शुरू किया. ये इनका पहला बड़ा वेंचर था. 1967 में 15 लाख रुपयों से रिलायंस टेक्सटाइल्स शुरू किया. रिलायंस के पास इन्वेस्टर बहुत ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा डिविडेंड पे करने वाली कंपनियों में है रिलायंस. देश में हर फर्स्ट चीज रिलायंस के हाथ में आती है. ये आरोप भी बन जाता है. पर ये तथ्य है...

अरविन्द केजरीवाल का नाम ‘युगपुरुष’ पड़ने के पीछे की पौराणिक कथा!

युगों पहले की बात है… देवलोक में इलेक्शन की तैयारियां चल रही थी. दुर्वासा ऋषि को चुनाव की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गयी थी. देवलोक की सभी सीमाएं सील कर दी गयी थीं ताकि कोई असुर चुनाव में विघ्न न डाल सके। सारी तैयारियों और कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक असुर वेश बदल कर देवलोक में घुस गया. सुन्दर मुख, घनी मूँछ, तेल लगा कर सफाई से बने बाल देख किसी को शक भी नहीं हुआ कि वो सुर नहीं बल्कि एक असुर है। वैशाख उत्सव के दिन सभी देवता, देवी, अप्सराएं हर्षोउल्लास के साथ अपने मतदान का प्रयोग कर रहे थे तभी उस देव रूपी असुर ने चुनाव यंत्र में गड़बड़ी का आरोप लगा दिया। इतना भीषण आरोप सुनकर देवलोक की धरती काँप उठी, तेज हवाएं चलने लगी सभी ओर हाहाकार मच गया। अपनी निगरानी में हो रहे चुनाव पर ये आरोप सुन ऋषि दुर्वासा अत्यंत क्रोधित हो उठे. अपनी शक्तियों से उन्होंने उस देव रूपी असुर को पहचान लिया। क्रोध में ऋषि दुर्वासा ने उस दुष्ट असुर को शाप देते हुए कहा – रे नीच, पापी, कपटी, दुष्ट, अधम! तूने देवलोक की मर्यादा और मेरी विश्वनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाया है. जा मैं तुझे शाप देता हूँ कि कलियुग में तू ...

विराट ने रिसेप्शन में किया पत्रकारों की इंट्री बैन। अब सुरंग बनाकर घुसेंगे पत्रकार

Image
मुम्बई :  दिन रात सैफ और करीना के बेटे तैमूर की  खबर दिखाने वाली मीडिया अब तैमूर से टाइम निकाल कर विराट और अनुष्का की शादी की रिपोर्टिंग में जुट गई है. पत्रकारों के प्रकोप से बचने के लिए विराट और अनुष्का ने अपनी शादी देश से बाहर इटली में की। लेकिन दिल्ली में हुए रिसेप्शन पार्टी में घात लगाकर बैठे पत्रकार घुस ही आए. इसलिए अब मुम्बई में होने वाले रिसेप्शन पार्टी में पत्रकारों को घुसने से रोकने के लिए विराट ने तगड़े इंतज़ाम कर रखे हैं। विराट के एक करीबी से बात करने पर ये पता चला है कि विराट ने सुरक्षा कर्मियों को ख़ास हिदायद दे रखी है कि किसी भी सूरत में कोई पत्रकार घुसने न पाए. खासकर छद्म-भारत के पत्रकारों को घुसने न दिया जाए। विराट कोहली के इस हिदायत के बाद पूरे मीडिया जगत में हलचल मच गया है. पत्रकारो का बुरा हाल है कि अब वो फ्री का मटर पनीर कैसे उड़ाएंगे. वहीं छद्म-भारत के पत्रकार के बेगैरत लाल की अगुआई में बाकी पत्रकारों ने तय किया है कि वो होटल के पीछे की तरफ से सुरंग लगाकर घुसेंगे। जिसपर अमल करते हुए बाकी पत्रकारों ने खुदाई के लिए फावड़ा और तसला खरीद लिया ह...

Popular posts from this blog

Krunal Pandya’s Cricket Theme Pre-Wedding Shoot Has Clean Bowled Us

15 Times Indian Politicians Said Something But Meant Something Else

Husband Illustrates Everyday Life With His Wife, Proves Love Is In The Little Things