मुम्बई : दिन रात सैफ और करीना के बेटे तैमूर की खबर दिखाने वाली मीडिया अब तैमूर से टाइम निकाल कर विराट और अनुष्का की शादी की रिपोर्टिंग में जुट गई है. पत्रकारों के प्रकोप से बचने के लिए विराट और अनुष्का ने अपनी शादी देश से बाहर इटली में की।
लेकिन दिल्ली में हुए रिसेप्शन पार्टी में घात लगाकर बैठे पत्रकार घुस ही आए. इसलिए अब मुम्बई में होने वाले रिसेप्शन पार्टी में पत्रकारों को घुसने से रोकने के लिए विराट ने तगड़े इंतज़ाम कर रखे हैं।
विराट के एक करीबी से बात करने पर ये पता चला है कि विराट ने सुरक्षा कर्मियों को ख़ास हिदायद दे रखी है कि किसी भी सूरत में कोई पत्रकार घुसने न पाए. खासकर छद्म-भारत के पत्रकारों को घुसने न दिया जाए।
विराट कोहली के इस हिदायत के बाद पूरे मीडिया जगत में हलचल मच गया है. पत्रकारो का बुरा हाल है कि अब वो फ्री का मटर पनीर कैसे उड़ाएंगे. वहीं छद्म-भारत के पत्रकार के बेगैरत लाल की अगुआई में बाकी पत्रकारों ने तय किया है कि वो होटल के पीछे की तरफ से सुरंग लगाकर घुसेंगे। जिसपर अमल करते हुए बाकी पत्रकारों ने खुदाई के लिए फावड़ा और तसला खरीद लिया है।
Comments
Post a Comment